+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

इंडिया-यूएस डील:BECA समझौते से इंडियन आर्मी को मिलेगा US सैटेलाइट नेटवर्क, दुश्मन ठिकानों पर सटीक निशाना लगा सकेगी सेना

https://www.bhaskar.com/ | 27-Oct-2020
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ उनकी पत्नी सुसेन भी भारत आई हैं। BECA समझौता के तहत भारत को यूएस से सैटेलाइट मिलेगा भारत-अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक होगी   भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को बेहद अहम समझौता होने वाला है। 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक के दौ ...

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ उनकी पत्नी सुसेन भी भारत आई हैं।

r

  • BECA समझौता के तहत भारत को यूएस से सैटेलाइट मिलेगा
  • भारत-अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक होगी

 

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को बेहद अहम समझौता होने वाला है। 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियो-स्पेशियल कोऑपरेशन (BECA) समझौता होगा। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में कूटनीतिक रिश्तों में करीबी आएगी।

ये समझौता होने से दोनों देशों का रक्षा सहयोग बढ़ेगा। वे मैप और सैटेलाइट को लेकर जियो-स्पेशियल (भूस्थानिक) जानकारी साझा कर सकेंगे। समझौते से भारत को स्थला-कृतिक (Topographical), समुद्री (Nautical) और एयरोनॉटिकल डेटा की एक सीमा तक पहुंच मिलेगी। इसके साथ दोनों देशों के नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए मैरीटाइम इंफॉर्मेशन शेयरिंग टेक्निकल अरेंजमेंट (MISTA) पर भी साइन किया जाएगा।