+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

हाइवे पर बेरखेड़ी चौराहे पर हादसा:ट्रक को ओवर टेक करते समय स्कार्पियो सामने से आ रही कार से भिड़ी, 3 घायल

www.bhasker.com | 24-Jul-2021
भोपाल-विदिशा हाइवे पर बेरखेड़ी चौराह के आगे स्कार्पियों के चालक ने एक ट्रक को ओवर टेक करके आगे निकालने का प्रयास किया तो वह सामने से आ रही शिफ्ट डिजायर कार से भिड़ गई। इस कार में सवार बैठी दो महिलाओं सहित चार लोगों को चोटें आईं है। यह घटना दोपहर 12.30 बजे की है। मंडी थाना सीहोर की पुलिस प्राइवेट ...

भोपाल-विदिशा हाइवे पर बेरखेड़ी चौराह के आगे स्कार्पियों के चालक ने एक ट्रक को ओवर टेक करके आगे निकालने का प्रयास किया तो वह सामने से आ रही शिफ्ट डिजायर कार से भिड़ गई। इस कार में सवार बैठी दो महिलाओं सहित चार लोगों को चोटें आईं है। यह घटना दोपहर 12.30 बजे की है।

newsमंडी थाना सीहोर की पुलिस प्राइवेट वाहन से बिहार में किसी अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी, लौटते समय उनका वाहन लांबाखेड़ा मोड पर एक शिफ्ट डिजायर कार से टकरा गया। इस एक्सीडेंट के बाद दोनों ही वाहन सामने से क्षतिग्रस्त हो गए। यह गनीमत रही है कि इन वाहनों में बैठे लोगों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं। कार में बैठी निदा पत्नी अकरम, रजिया बेगम पत्नी मो. साहिल, आहन पुत्र मो. साहिल, अकरम पुत्र मो. इशाक को चोटें आई है। यह सभी लोग भोपाल से विदिशा जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर वे प्राथमिक उपचार करवाने के लिए विदिशा चले गए। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि मोड पर आमने सामने गाडियों के आने से यह हादसा हुआ है। ज्यादा किसी को चोट नहीं आई है।

ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबने से मौत

बरेली| पिपरिया मार्ग पर कोटपार महंत के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक के उसके नीचे दबने से मौत हो गई। बरेली थाना के एएसआई सीताराम रघुवंशी के अनुसार खरगोन निवासी ट्रैक्टर चालक 48 वर्षीय गुड्डू रघुवंशी पुत्र टंटू रघुवंशी पिपरिया से बरेली की ओर आ रहा था। तभी कोटपार महंत के पास एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिससे ट्रैक्टर का चालक उसके नीचे दब गया। राहगीरों और ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाए।