+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

दो दिन से नहीं है बारदाना नहीं हो रही गेहूं:पग्नेश्वर सोसायटी पर अभी भी तुलने रखा है तीन हजार क्विंटल गेहूं

www.bhasker.com | 19-Apr-2021
खरीदी केंद्रों पर अनाज खुले में रखा होने से किसानों को चिंता। पग्नेश्वर सोसायटी पर दो दिन से बारदाना नहीं है, जिस कारण यहां पर किसानों के गेहूूं की तुलाई नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में किसान अपना गेहूं तुलवाने के लिए परेशान हो रहे है, जबकि सोसायटी प्रबंधक द्वारा एक-दो दिन में बारदाना आने का भर ...

खरीदी केंद्रों पर अनाज खुले में रखा होने से किसानों को चिंता।

newsपग्नेश्वर सोसायटी पर दो दिन से बारदाना नहीं है, जिस कारण यहां पर किसानों के गेहूूं की तुलाई नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में किसान अपना गेहूं तुलवाने के लिए परेशान हो रहे है, जबकि सोसायटी प्रबंधक द्वारा एक-दो दिन में बारदाना आने का भरोसा दिलाया जा रहा है।

इस सोसायटी पर पग्नेश्वर, कोड़ी, गिरवर, बारला, धनियाखेड़ी सहित सात गांवों के किसान अपनी उपज तुलवाने के लिए लेकर आ रहा है। करीब तीन हजार क्विंटल गेहूं यहां पर लाकर किसानों ने रख लिया है, लेकिन बारदाना नहीं होने से उनकी तुलाई अटक गई है, ऐसी स्थिति में किसानों को यहां पर अपने गेहूं की रखवाली तक करना पड़ रही है। दो दिन से किसान यहीं पर डेरा डाले हुए है।

परिवार के सदस्य रोजाना सुबह और शाम उन्हें सोसायटी पर भोजन लेकर आ रहे हैं। बारला गांव के श्याम सिंह और कौड़ी गांव के मिथुन लोधी ने बताया कि सोसायटी पर दो दिन पहले बारदाना खत्म हो गया। जिस कारण शुक्रवार तो खरीदी नहीं हुई और शनिवार-रविवार को खरीदी बंद रहने से तुलाई नहीं हो पाई। प्रबंधक से पूछने पर कहा जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को बारदाना खत्म होने से अवगत करा दिया है और एक-दो दिन में बारदाना आ जाएगा। यदि सोमवार को भी बारदाना नहीं आया तो किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जबकि खरीदी चल रही है तो पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था रखना करके चाहिए।

अब तक डेढ़ लाख टन गेहूं की हो चुकी है खरीदी

जिले भर में 163 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर चल रही है। अब तक डेढ़ लाख टन गेहूं की खरीदी इन केंद्रों पर की चुकी है । शनिवार और रविवार को खरीदी बंद रहने से खरीदे गए गेहूं का परिवहन का कार्य तेजी से चलता रहा। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों का कहना है कि 76 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाल दी गई है। जहां पर भी बारदाना खत्म हो गया है, वहां पर एक-दो दिन में बारदाना पहुंच जाएगा। खरीदी को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।