शहर को कोविड को देखते हुए धुलेंडी का जुलूस औपचारिक तौर पर ही निकाला जाएगा। इससे कोराेना संक्रमण का खतरा न रहे। श्री हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष लीला प्रसाद सोनी ने बताया कि कोविड के चलते धुलेंडी का जुलूस बहुत ही समिति रखा जा रहा है। 15-20 लोगों के साथ ही बिना डीजे और ढोलों के ही जुलूस निकाला जाएगा। 29 मार्च को सुबह 9 बजे पाटनदेव हनुमान मंदिर से शुरु हाेकर महामाया चौक पर जुलूस समाप्त होगा। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि कोविड को लेकर हमें सावधान रहने की जरूरत हैं। रविवार की रात 75 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा।
हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा शब-ए-बारात का त्योहार
शहर मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष फरहान अली ने बताया कि इस बार भी शहर में मुस्लिम समाज द्वारा 28 मार्च को शब-ए-बारात का त्यौहार बनाया जाएगा। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग शहर के कब्रिस्तान पर जाकर आपने पूर्वजों के लिए फातिहा पढ़ें