शहर सहित जिले में कोरोना गाइड लाइन का मखौल उड़ाया जा रहा है। सुबह सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ तो यही बता रही है। यहां बिना मास्क के ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इससे संक्रमण फैलने के तमाम मौके इस तरह अनजाने में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि शनिवार को लंबे समय बाद एक बार फिर एक ही दिन में जिले में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2690 और एक्टिव केस बढ़कर 119 पर पहुंच गए हैं। इनमें गैरतगंज में 10, बेगमगंज में 8, बरेली में 7, औबेदुल्लागंज में 3, रायसेन में 2 और उदयपुरा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिले की तहसीलों में भी मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं।
सीएमएचओ डॉ. खत्री बोले- अब प्रशासनिक सख्ती की जरूरत
जिले में जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उसको देखते हुए सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री के कहना है कि कोरोना को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब फिर प्रशासनिक सख्ती की जरूरत है। नहीं तो आगामी दिनों में स्थिति बेकाबू हो जाएगी। शहर सहित जिले में लोग कोविड की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। यही सबसे बड़ी चिंता की बात है।
कोरोना से एक और मौत
मंडीदीप| कोरोना वायरस दोबारा वापसी करने के बाद और घातक हो गया है। इसका संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है। उसी तीव्र गति से लोगों की जान भी ले रहा है। नगर के महावीर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी की कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। जिनका भोपाल के भदभदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना की चपेट में आने से नगर में बीते 3 दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले गुरुवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर नवनीत श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हो चुकी है।