जिला में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 9 नए मरीज मिले हैं। मंडीदीप में पदस्थ रहे केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक की कोरोना से मौत होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन व पुलिस ने बिना मास्क घुमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने व दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी के साथ ही वैक्सीनेशन का काम तेज कर दिया है। जिला के 50 से अधिक केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 2659 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें से 2506 मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ हो गए हैं। जिले में कुल 107 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार किया जा रहा है तथा 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 64183 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें जिले के 2034 तथा जिले से बाहर 625 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 61595 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा 64 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 278 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं।
-- बैंक प्रबंधक को श्रद्धांजलि दी व निश्शुल्क मास्क बांटे
सुल्तानपुर। कोरोना महामारी से जूझते हुए उदयपुरा निवासी नवनीत श्रीवास्तव जो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंडीदीप में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे उनका इलाज के दौरान भोपाल की निजी अस्पताल में निधन हो गया है। सुल्तानपुर कायस्थ समाज ने नवनीत को याद कर बस स्टैंड चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें नागरिकों, समाजसेवियों ने नवनीत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। साथ ही समाज द्वारा मास्क वितरण किया। इस दौरान श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष जयंत दुबे, थाना प्रभारी अमरीश बोहरे, मोहम्मद सगीर खान, कमल गोर, रमेश राजपाल, शिव नारायण श्रीवास्तव, समाजसेवी सुरेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, विकास खरे, मनोज श्रीवास्तव, भोपाल से राजेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक सुल्तानपुर, पीडी भार्गव, प्रबंधक संतोष रघुवंशी, राघवेंद्र श्रीवास्तव, मुबीन खान, अशोक देवनानी, वीरेंद्र रावत सहित अनेक लोग उपस्थित र