जिला रायसेन के ग्राम पंचायत किर्रोदा में 25 मार्च और 26 मार्च को आयुष्मान कैंप का आयोजन| पंचायत भवन में आर एस एग्रीकल्चर द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है | जो भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनबाना चाहते है | पंचायत किर्रोदा पहूचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा पाएंगे |
चूँकि और भी पंचायतो में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है अतः पंचायत किर्रोदा में केवल आज ही कैंप लगाया जायेगा |
आयुष्मान कार्ड में लगने वाले दस्तावेज
1) समग्र आईडी
2)आधार कार्ड
3) खुदका या परिवार में किसी सदस्य का मोबाइल नो .
4 ) जिसका कार्ड बनना है उसे खुद उपस्थित होना होगा
आयुष्मान कार्ड के लाभ
1) कोई भी अस्पताल झा आयुष्मान कार्ड मान्य हो किसी भी व्यक्ति को इस कार्ड के माधयम से 5 लाख तक का
मुफ्त इलाज मिलेगा
2 ) सिर्फ चुनिन्दा परिवारों को यह लाभ मिल रहा है अतः जिस किसी का नाम हितग्राही की लिस्ट में हो वो अपना कार्ड अवश्य बनवाये