+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

ड्राइवर ने खुद 108 को फोन लगाया:बालमपुर की घाटी पर आमने-सामने टकराए ट्रक, एक ड्रायवर घायल

www.bhasker.com | 26-Mar-2021
भोपाल विदिशा हाइवे स्थित बालमपुर की घाटी पर गुरुवार सुबह 11:30 बजे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए जिसमें एक ट्रक ड्रायवर जख्मी हो गया जिसमें उसके हाथ और पैर फ्रेक्चर हो गए। भोपाल से विदिशा जा रहे ट्रक के घाटी पर उतरते समय ब्रेक फेल हो गए, जिससे सामने से आ रहा दूसरे ट्रक से टकरा गया जिसमें ड्राइवर का एक ...

newsभोपाल विदिशा हाइवे स्थित बालमपुर की घाटी पर गुरुवार सुबह 11:30 बजे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए जिसमें एक ट्रक ड्रायवर जख्मी हो गया जिसमें उसके हाथ और पैर फ्रेक्चर हो गए। भोपाल से विदिशा जा रहे ट्रक के घाटी पर उतरते समय ब्रेक फेल हो गए, जिससे सामने से आ रहा दूसरे ट्रक से टकरा गया जिसमें ड्राइवर का एक हाथ और एक पैर फैक्चर हो गया। ड्राइवर ने खुद 108 को फोन लगाया और उसमें बैठकर भोपाल हॉस्पिटल चला गया। हालांकि, विदिशा से भोपाल जा रहा ट्रक ड्रायवर ने सूझबूझ से पहले ही ब्रेक लगाकर साइड में कर लिया, ट्रक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ देर बाद वह ट्रक लेकर भोपाल की ओर निकल गया। उल्लेखनीय है कि बालमपुर घाटी पर आए दिन हादसे हो रहे हैं जहां सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नही हैं।