+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

ऑरेंज अलर्ट:किसानों की बढ़ी चिंता; शाम को तेज हवा के साथ बारिश, दो दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम

www.bhasker.com | 19-Mar-2021
गुरुवार रात में तेज हवा के साथ जिले के कई क्षेत्रों में हुई बारिश। पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, 48 घंटे की मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी जिले में फिर मौसम करवट लेने लगा है। गुुरुवार दोपहर के बाद बादल छाना शुरू हो गए और दोपहर के बाद ही शाम जैसे नजारे देखे जाने लगे। इसके बाद देर शाम 6 बजे से कई ज ...

गुरुवार रात में तेज हवा के साथ जिले के कई क्षेत्रों में हुई बारिश।
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, 48 घंटे की मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

NEWSजिले में फिर मौसम करवट लेने लगा है। गुुरुवार दोपहर के बाद बादल छाना शुरू हो गए और दोपहर के बाद ही शाम जैसे नजारे देखे जाने लगे। इसके बाद देर शाम 6 बजे से कई जगह गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

रायसेन, सांची, दीवानगंज सहित कई जगह हल्की बारिश शुरु हो गई और बार-बार बिजली भी गुल होती रही। इसको लेकर लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। वहीं किसानों की पकी फसल पर बारिश की पड़ती बूंदों ने फिर परेशान कर दिया।

मौसम विभाग द्वारा 48 घंटे के लिए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है। वहीं दूसरी और दिन के तापमान में 1.6 डिग्री बढ़कर 18.8 पर आ गया जबकि दिन का तापमान 36.6 डिग्री रहा।

इसलिए बदल रहा है मौसम: मौसम एसएस तोमर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर और दक्षिण में प्रेशर जोन बनने से हवा चल रही है। इसके चलते ही गरज और चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।

बीते दिनों ऐसा रहा तापमान
दिनांक अधिक. न्यून.
18 मार्च 36.6 18.8
17 मार्च 36.8 17.2
16 मार्च 35.6 17.6
15 मार्च 35.6 15.6
14 मार्च 34.8 14.6
13 मार्च 32.6 12.6