+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

समनापुर के पास हादसा:कार-बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दो भाई घायल,

WWW.BHASKER.COM | 16-Mar-2021
समनापुर के पास कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। एक्सीडेंट के बाद बाइक कार की छत पर पहुंच गई, जिससे बाइक सवार तीन भाई बुरी तरह से घायल हो गए । इनमें से एक भाई की मौत हो गई है, जबकि कार में बैठी एक महिला भी घायल हुई है । इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर ...

समनापुर के पास कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। एक्सीडेंट के बाद बाइक कार की छत पर पहुंच गई, जिससे बाइक सवार तीन भाई बुरी तरह से घायल हो गए । इनमें से एक भाई की मौत हो गई है, जबकि कार में बैठी एक महिला भी घायल हुई है । इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार देवरी के पास नयाखेड़ा निवासी जयराम रघुवंशी अपने परिवार के साथ भोपाल से बरेली की ओर आ रहे थे । इसी दौरान समनापुर के पास रांग साइड से आने वाली मोटरसाइकिल अल्टो से टकराते हुए कार के ऊपर चढ़ गई । इस घटना गाड़ी के अंदर बैठी जय राम रघुवंशी की पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई है, क्योंकि मोटरसाइकिल के दबाव के कारण गाड़ी की छत बुरी तरह दब गई थी ।

जबकि स्टेट बैंक के सामने चाय की दुकान चलाने वाले बरेली निवासी ब्रजेश किशोर के तीन पुत्र गौरव 26 वर्ष जो एकाउंटिंग का कार्य करता था, विवेक 22 वर्ष जो बैंक ऑफ इंडिया में कार्य करता है । वहीं छोटा भाई अर्पित 17 वर्ष जो पढ़ाई कर रहा है । यह तीनों एक ही मोटरसाइकिल से एक सामाजिक कार्यक्रम में देहगांव नरवर जा रहे थे । तभी समनापुर के पास उनकी बाइक कार से टकरा गई । जिससे यह तीनों घायल हो गए । इनको को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया । यहां पर एक युवक की मौत हो गई है