रायसेन के लिए मिले चलित ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वाहन की पूजा कर किया शुभारंभ
मध्य प्रदेश सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है इसी कड़ी में चलित ब्लड बैंक वाहन रायसेन के लिए मिला है, जिसका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री ने पूजन कर उसका शुभारंभ किया।
इस चलित ब्लड बैंक वाहन में एक बार में दो लोग रक्तदान कर सकते हैं, जबकि 60 यूनिट रक्त को स्टोर करने की सुविधा है। हालांकि किसी स्थान पर इससे ज्यादा यूनिट रक्तदान की सूचना मिलती है तो जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से उसमें एक एकत्रित बॉक्स रखने की भी व्यवस्था कर दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि इस चलित ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वाहन में व्यक्ति द्वारा डोनेट किए गए ब्लड को रखने के लिए डी फ्रीजर सहित सभी सुविधाएं हैं। सर्व सुविधा युक्त यह बस गांव-गांव तक जाकर ब्लड कलेक्ट करेगी और उसे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक तक पहुंचाएगी।
इमरजेंसी में जिन महिलाओं या पुरुषों को ब्लड की जरूरत होगी, उसे यह रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से प्राप्त हो सकेगा। वाहन के शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा, आरएमओ डॉ. विनोद परमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बीबी गुप्ता सहित ब्लड बैंक का स्टॉफ मौजूद रहा।
चार स्थानों पर ब्लड बैंक
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में 400 यूनिट तक ब्लड रखने की सुविधा है, जबकि बरेली, बेगमगंज और मंडीदीप के सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक केंद्र है, यहां पर 100-100 यूनिट रक्त रखने की सुविधा उपलब्ध है। इस चलित ब्लड बैंक वाहन के आने से अब जिले भर में कहीं पर भी रक्तदान करवाना सुविधाजनक हो जाएगा। रक्तदान शिविर की सूचना मिलने पर चलित वाहन के साथ स्टॉफ को रवाना किया जाएगा।