+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

अब हुआ सुधार:डॉक्टरों की संख्या 16 से 41, सुधार भी किए, नतीजा- 28 से 7 वें नंबर पर जिला अस्पताल

www.bhasker.com | 09-Mar-2021
कायाकल्प अवार्ड में जबलपुर नंबर एक पर रायसेन की रैंकिंग में 21 पायदान का सुधार शहर का जिला अस्पताल 85 प्रतिशत अंक मिलने से प्रदेश में 28 नंबर से 7 वें नंबर पर आ गया जिला अस्पताल अब पहले जैसा नहीं रहा। यहां की स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं में बीते साल की तुलना में अधिक सुधार हुआ है। ऐसा इसलिए कि ...

कायाकल्प अवार्ड में जबलपुर नंबर एक पर रायसेन की रैंकिंग में 21 पायदान का सुधार
शहर का जिला अस्पताल 85 प्रतिशत अंक मिलने से प्रदेश में 28 नंबर से 7 वें नंबर पर आ गया

newsजिला अस्पताल अब पहले जैसा नहीं रहा। यहां की स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं में बीते साल की तुलना में अधिक सुधार हुआ है। ऐसा इसलिए कि कायाकल्प अवार्ड में जिला अस्पताल की रैंक में बड़ा सुधार हुआ है। शहर का जिला अस्पताल 85 प्रतिशत अंक मिलने से प्रदेश में 28 नंबर से 7 वें नंबर पर आ गया है, जबकि पहला स्थान नई बिल्डिंग के कारण जबलपुर के अस्पताल को मिला है, उसे 90 प्रतिशत अंक मिले हैं।

अब जिला अस्पताल को 3 लाख रुपए नगद पुरस्कार भी मिलेगा। सिविल सर्जन डॉ. अरुण शर्मा के मुताबिक बीते साल जिला अस्पताल को 28 वीं रैंक मिली थी। इसके बाद छोटे-छोटे सुधार किए गए। इससे 7 वीं रैंक पर आ गए। आने वाले समय में और भी सुधार कराया जाएगा।

इन चार सुधारों से सुधरी रैंक

1. बायो मेडिकल बेस्ट का उचित निपटान
जिला अस्पताल में बायोमेडिकल बेस्ट के उचित निपटान की व्यवस्था की गई। इसके लिए अलग व्यवस्था की गई। इसके अलावा एक हर्बल गार्डन भी तैयार किया गया।
2. अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार
जिला अस्पताल में पहले 22 की जगह अब 41 डॉक्टर पदस्थ हैं । इनकी संख्या करीब दोगुनी हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। अब मरीजों को पहले से बेहर सुविधाएं मिलने लगी हैं।

3. नलों में टोटियां, पानी का परीक्षण
जिला अस्पताल में पहले नलों की टोटियां खराब होने से पानी जाया होता रहता था । टोटियां लगवाई गईं । पानी की लैब में जांच कराई गई, जिससे पानी की शुद्धता बनी रही।

4. दिया गया प्रशिक्षण
जिला अस्पताल म स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिलवाया गया । वहीं डॉक्टर सहित स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

ये खुशी की बात है कि कायाकल्प में जिला अस्पताल की रैंक 28 से 7 वें स्थान पर आ गई । सभी के बधाई । हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जिला अस्पताल में बेहतर से बेहतर सुविधाएं और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें । इसके लिए पर्याप्त डॉक्टर और संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं ।
डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मप्र शासन

बरेली ​​​​​: ​​250 बिंदुओं पर जांच, अब एक लाख रुपए का पुरस्कार

सिविल अस्पताल द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के चलते स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा एक लाख रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बता दें कि 28 जनवरी 2021 को कायाकल्प अभियान के तहत संभाग स्तरीय टीम द्वारा सिविल अस्पताल बरेली एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र खरगोन की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच करने निरीक्षण दल आया था, उनके द्वारा संस्था में 250 बिन्दुओं पर जांच की गई थी।

जांच में अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों के व्यवहार , साफ-सफाई, अस्पताल परिसर, दवा वितरण ,लैब,स्टोर सब कुछ चकाचक मिला। परिणाम स्वरूप 8 मार्च 2021 को स्वास्थ्य मंत्री चौधरी द्वारा मध्यप्रदेश में 191 स्वास्थ संस्थाएं जिनके 70 प्रतिशत से व्यवस्थाएं ठीक मिली जिन्हें पुरस्कृत किया गया गया।

इसमें बरेली को एक लाख एवं खरगोन को पचास हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस कायाकल्प अभियान में डॉ. गिरीश बर्मा सीबीएमओ ने बताया कि समस्त स्टाफ द्वारा अस्पताल को उच्च स्तर पर ले जाने पर समस्त डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्टों, सहित सबकी मेहनत का परिणाम है।