+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

युवा दिवस:भारत माता, विवेकानंद के स्वरूप बैलगाड़ियों में विराजित कर शहर में निकाली शोभायात्रा

www.bhasker.com | 13-Jan-2021
समाज में एकता का संदेश देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अलग तरह से युवा दिवस मनाया। स्वामी विवेकानंद जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर मंगलवार को शहर के मुख्य मार्ग पर महापुरुषों और वीरांगनाओं के स्वरूपों को साथ लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में बैलगाड़ी शामिल क ...

newsसमाज में एकता का संदेश देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अलग तरह से युवा दिवस मनाया। स्वामी विवेकानंद जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर मंगलवार को शहर के मुख्य मार्ग पर महापुरुषों और वीरांगनाओं के स्वरूपों को साथ लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में बैलगाड़ी शामिल की गईं। इस यात्रा में भारत माता, स्वामी विवेकानंद, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप भी बैलगाड़ी में थे। शहर की रायल सिटी से शुरु होकर सागर रोड से होती हुई यह यात्रा दो घंटे मे सागर तिराहे पर पहुंची जहां समापन हुआ। महापुरुषों और वीरांगनाओं के स्वरूपों पर जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इससे सड़कों पर फूल बिछ गए थे। स्वरुपों की सुरक्षा के लिए तैनात थे एनसीसी कैडेट : शोभायात्रा में डीजे भी शामिल किए गए थे। वीआईपी सुरक्षा के तर्ज पर स्वरूपों के आसपास एनसीसी कैडेट भी साथ चल रहे थे। करीब आधा किमी लंबी बैलगाड़ी यात्रा को समापन स्थल तक पहुंचने में 2 घंटे का समय लग गया।

देश भक्त युवाओं को तैयार कर रहे हम
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग प्रमुख एवं भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाविप के विभाग संयोजक त्रिभुवन सिंह राठौड़ रहे। परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने बताया कि जिस तरह आज देश में वामपंथ, नक्सलवाद बढ़ रहा है और युवा भ्रमित हो रहा है, ऐसे समय में विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्र कार्य के लिए समर्पित युवाओं को तैयार किया जा रहा है। समापन के समय आभार प्रदर्शन जिला छात्रा प्रमुख हिमाद्रि गोस्वामी ने किया। शोभयात्रा का वंदेमातरम गीत के साथ समापन किया गया।