बारना, हलाली, सेमरी और वनछोड़ डेम पर जांच करने के लिए पहुंचे अधिकारी
कौओं की मौत के बाद प्रदेश के साथ ही जिले भर में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अब तक जिले में एक भी कौए की मौत नहीं हुई है, फिर भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सर्तकता बरती जा रही है। जिले के जलाशयों पर बड़ी संख्या में अप्रवासी पक्षी आते है, इस कारण पशु चिकित्सा विभाग के अमले द्वारा बाराना डेम, सेमरी जलाशय, हलाली बांध और बन छोड़ डेम से इन प्रवासी पक्षियों की विष्ठा के 52 सैंपल एकत्रित किए गए। जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। इसके अलावा जिले में स्थिल पोल्ट्री फार्म पर भी पहुंच कर इन अधिकारियों द्वारा जांच की गई है। पोल्ट्री फार्म संचालकों को साफ-सफाई रखने, सैनिटाइज करने की हिदायत दी गई है, वहीं यहां पर गुर्गी और मुर्गों की मौत अधिक संख्या में होती है, तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को अवकत कराने काे कहा है, ताकि समय पर जांच करवा कर बर्ड फ्लू की बीमारी को नियंत्रित किया जा सके । हजारों किमी की यात्रा कर विदेशी पक्षी हर साल रायसेन जिले में स्थित डेम और तालाबों पर आते है, जो सर्दी के सीजन में रहते हैं।
^जिले में अभी तक कहीं से भी कौओं की मौत की जानकारी नहीं आई है, फिर भी जिन डेमों पर प्रवासी पक्षी आते है, वहां पर दलों को भेजकर उन प्रवासी पक्षियों की विष्ठा एकत्रित करवाकर उसे जांच के लिए भेजा गया है। - डॉ. प्रमोद अग्रवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग रायसेन